ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज 11 बजे विशेष विमान से भोपाल से ग्वालियर पहुँचे। विमानतल पर भाजपा के जिला पदाधिकारी एवं पूर्व मंत्री और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी ग्वालियर पहुंचे। मुख्यमंत्री मुरैना और ग्वालियर में बढ़ रहें कोरोना संक्रमण की समीक्षा करेंगे एवं अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
विमान तल पर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अभय चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारियों ने मुलाकात की। सीएम एयरपोर्ट से सीधे मोती महल की तरफ रवाना हो गए। जहाँ वे जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक में कोरोना नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा करेंगे इसके बाद मुख्यमंत्री कोविड अस्पताल और स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे।
ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोविड 19 की समीक्षा करने एवं जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक करने के लिए स्मार्ट सिटी कार्यालय पहुँचे। यहाँ उन्होंने कोरोना मरीजों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनका हाल जाना। एक मरीज से बार करते हुए उन्होंने कहा की हेलो मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोल रहा हूँ। महिला मरीज ने बताया की वह करीब आठ दिनों से क्वारंटाइन है। मुख्यमंत्री ने पुछा की क्या आप क्वारंटाइन के नियमों का पालन कर रहीं है। साथ ही दवा समय पर मिल रहीं है, आदि की जानकारी ली।
स्मार्ट सिटी जयति सिंह ने स्मार्टसिटी द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए किये जा रहें प्रयासों की जानकारी दी।इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान के साथ स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा,सांसद विवेक शेजवलकर आदि उपस्थित रहें।