अव्यवस्थित दवा वितरण केन्द्र देखकर भड़के सीएमएचओ

सिविल अस्पताल हजीरा का किया औचक निरीक्षण

Update: 2020-10-09 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा द्वारा गुरुवार को सिविल अस्पताल हजीरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में तो सभी चिकित्सक मौजूद मिले लेकिन सीएमएचओ जब नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र के अंदर पहुंचे तो भड़क गए। केन्द्र में दवाएं इधर-उधर अव्यवस्थित रूप से रखी हुईं थी। जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए दवाओं को व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा फीवर क्लीनिक की व्यवस्थाएं संतोषजन पाई गईं। निरीक्षण के बाद सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने अस्पताल की समीक्षा की तो पता चला कि रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण पिछले कई महीनों से अल्ट्रासाउण्ड मशीन बंद पड़ी हुई है। इस पर उन्होंने जल्द से जल्द रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। डॉ. शर्मा ने बताया कि अस्पताल में बजट की कमी है। जिस कारण कई ऐसे काम हैं जो नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए अस्पताल को अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराने के लिए भोपाल वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। जिससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। 

Tags:    

Similar News