ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों के निकलने का क्रम लॉकडाउन के छठवें दिन भी जारी रहा। गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय के वायरोलॉजी विभाग द्वारा आज जारी की गई रिपोर्ट्स में 49 लोग ( खबर लिखें जाने तक) संक्रमित मिले है। शहरी क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ डबरा में भी एक बार फिर संक्रमितों के मिलने का क्रम शुरू हो गया है। आज डबरा में एक साथ 11 मरीज मिलें है। इससे पहले कल डबरा में 5 मरीज मिले थे। शहर में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी तेजी आने से प्रशासन एवं आम जन राहत महसूस कर रहें है। जिले में अब तक 946 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं तथा वर्तमान में एक्टिव प्रकरण हैं। जिनकी रिकवरी भी तेजी से हो रही है। जिले मे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1800 हो चुकी है।
शहर में जारी लॉकडाउन के बीच कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शहर के नागरिकों से अपील की कि कोरोना वायरस की जंग में लड़ने के लिए सभी लोग शासन प्रशासन का सहयोग करें तथा खुद को सुरक्षित रखें और घर पर ही रहें जब तक बहुत आवश्यक ना हो घर से बाहर ना निकलें तथा घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलें और लोगों में आपस में दूरी बनाए रखें। सावधानी ही इससे सबसे बड़ी सुरक्षा है।
इन जगहों से मिले संक्रमित -
डबरा : 11 मरीज
02 रघुनगर
01 कमलेश्वर कॉलोनी
02 शिव कॉलोनी
01 महावीरपुरा
04 सराफा बाजार
01 तहसील रोड डबरा
ग्वालियर शहर
01 अनुपम नगर
01 नव ग्रह कॉलोनी
01 गिरवाई नाका
01 लाइन नं 12 बिरला नगर
02 न्यू कॉलोनी नं 1 बिरला नगर
01 चार शहर का नाका वार्ड नं 7
01 लाइन नं 1 बिरला नगर
01 पोस्तीखाना वार्ड नं 9
01 सेकेंड बटालियन
01 पुरानी छावनी
01 त्यागी नगर
05 चम्बल कॉलोनी
01 कम्पू
01 दीनदयाल नगर
01 कबि नगर
01 माधवगंज
02 कल्पना नगर
01 बिरला नगर
03 मंगल भवन
02 डाबर्स फेक्ट्री तानसेन रोड़
01 नया बाजार
01 कुंदन नगर महल गांव
01 गोविन्द पुरी
01 दाना ओली
01 डीआरपी लाइन
01 दाल बाजार
01 आरके पुरी ठाठीपुर