कोरोना का बदला रूप, अब फेफड़ों पर सीधा आघात, 16 घंटे में चार लोगों की मौत

संक्रमण के चलते पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलने से हो रही मौत;

Update: 2020-08-21 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना वायरस बरसात में ज्यादा घातक हो गया है। कोरोना अब सीधा फेफड़ों पर हमला कर रहा है। जो हीमोग्लोबिन से आयरन अलग कर देता है। फेफड़े काम करना बंद कर देते हैं। इससे मरीज के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती चली जाती है। जीवन रक्षक उपकरणों के बाद भी मरीज के शरीर में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती। जिसके चलते कुछ घंटों में ही मरीज की मौत हो रही है।

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 16 घंटो में उपचार के दौरान चार मरीजों की मौत हो गई। जिसमेें दो ग्वालियर, एक मुरैना और एक औरैया का मृतक शामिल है। एक दिन में चार लोगों की मौत के बाद से चिकित्सकों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी चिंतित नजर आ रहे हैं।

जीवाजी विश्वविद्यालय के प्राध्यापक की 82 वर्षीय माताजी होशीला मिश्रा 19 अगस्त को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुई थी। उन्हें टीबी की बीमारी थी, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार को दोपहर में उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं नई सडक़ निवासी 90 वर्षीय अमीना बेगम को हृदयघात होने पर भर्ती कराया था। इस बीच चिकित्सकों ने उनकी कोरोना जांच कराई, तो वह संक्रमित निकली। 12 अगस्त को उपचार के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं जौरा निवासी 85 वर्षीय दामोदर प्रसाद एक अगस्त को भर्ती हुए थे। उपचार के दौरान उनकी एक रिपोर्ट निगेटिव भी आई थी। गुरुवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं औरैया निवासी 55 वर्षीय अनिल कुमार पांडेय ने भी दम तोड़ दिया। शहर के दो मरीजों को मिलाकर अब मृतकों की संख्या 48 पहुंच गई है।  

Tags:    

Similar News