ग्वालियर में एक बार फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 161 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Update: 2020-08-19 18:35 GMT

 ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। आज एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। आज 161 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट्स में 138 लोग संक्रमित मिले है। बाकी निजी जाँच एवं रेपिड टेस्ट में कोरोना 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अगस्त माह की शुरुआत से लेकर अब तक 6 बार एक दिन में 100 से ज्यादा संक्रमित सामने आ चुके है।

पिछले डेढ़ माह से कोरोना संक्रमितों की संख्या मिलने से शहर में कम्यूनिटी स्प्रेड की संभावना बढ़ती जा रही है। शहर में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का मुख्य कारण लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग भूलना है। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भूलते जा रहे है। जिससे प्रतिदिन कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है। नए मरीज मिलने के साथ ही 88 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है।  

Tags:    

Similar News