संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ते ही घटाई सैंपलिंग

636 में 171 संक्रमित, पांच की मौत;

Update: 2020-09-22 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग घटा दी गई है। इसी के चलते सोमवार को 636 संदिग्ध मरीजों में से 171 संक्रमित सामने आए हैं। जबकि पांच की मौत हुई है। इसमें दो ग्वालियर के, एक-एक भिंड, मुरैना व शिवपुरी के हैं।

किरार कॉलोनी निवासी 68 वर्षीय प्रताप राजपूत को उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कोरोना की जांच में उन्हें 17 सितम्बर को संक्रमण निकला। उपचार के दौरान उनकी सोमवार को मौत हो गई। इसी तरह सुपर स्पेशलिटी में भर्ती ग्वालियर निवासी 40 वर्षीय मुमताज की उपचार के दौरान मौत हुई है। इसके अलावा भिंड निवासी 65 वर्षीय रामजीलाल बरुआ, मुरैना निवासी 23 वर्षीय सुरक्षा धाकड़ एवं शिवपुरी निवासी 35 वर्षीय निर्मला राठौड़ ने भी दम तोड़ दिया है। उधर जांच रिपोर्ट में वायरोलॉजिकल लैब से 86, जेएएच के रेपिड एंटीजन किट में 4, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 46 व प्राइवेट लैब में 45 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। रिपोर्ट में श्री विहार कॉलोनी निवासी 61 वर्षीय अशोक नगर के पूर्व सीएमएचओ, खासगी बाजार निवासी 62 वर्षीय होम्योपैथी चिकित्सक, नई सड़क निवासी एक निजी चिकित्सक के संक्रमित निकलने के बाद अब उनकी पत्नी व बेटी सहित दीनदयाल नगर डिस्पेंसरी से 32 वर्षीय फार्मासिस्ट, महाराजपुरा स्थित वायुसेना के अस्पताल में पदस्थ दो मेडिकल असिस्टेंट संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग में पदस्थ 56 वर्षीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, थाटीपुर स्थित जनपद पंचायत में पदस्थ 56 वर्षीय एकांउटेंट, शील नगर निवासी 28 वर्षीय रेलवे के असिस्टेंट लोक पायलट, शताब्दीपुरम निवासी 45 वर्षीय महिला अधिवक्ता व उसके पति सहित आदर्श नगर निवासी अधिवक्ता की 50 वर्षीय पत्नी सहित सेवानिवृत्त न्यायाधीश उनकी पत्नी व बच्ची भी संक्रमण की चपेट में हैं।

इन बैंकों से फिर निकले संक्रमित

रिपोर्ट में एसबीआई मुरार के 55 वर्षीय सीनियर असिस्टेंट, यूको बैंक ओल्ड हाईकोर्ट ब्रांच से 50 वर्षीय विशेष सहायक, सिटी सेन्टर एचडीएफसी बैंक के फाइनेंस से 27 वर्षीय व्यक्ति, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी का 38 वर्षीय कर्मचारी व उसकी मां, गिरवाई पहाड़ी निवासी होम लोन कम्पनी का 31 वर्षीय फाइनेंसर को भी रिपोर्ट में संक्रमण निकला है। फाइनेंसर गत दिवस ही झांसी से लौटा है।

दिल्ली जाने से पहले कराई जांच, निकले संक्रमित

पिंटो पार्क निवासी 30 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट में संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। युवक ने बताया कि उसकी दिल्ली में नौकरी लगी थी और वहां ज्वाइन करने के लिए जांच जरूरी थी। इसके बाद जब जांच कराई तो रिपोर्ट में संक्रमण निकला। 

Tags:    

Similar News