चिकित्सक, शिक्षक, सैलून संचालक, मेडिकल स्टोर के कर्मचारी निकले संक्रमित
877 नमूनों में निकले 59 संक्रमित, 1971 पहुंचा आंकड़ा
ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना की चेन तोडऩे के लिए प्रशासन भले ही तमाम प्रयास कर रहा है लेकिन कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। इसी के चलते फिर से 59 संक्रमित सामने आए हैं। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में 877 नमूनों की जांच की गईं। रिपोर्ट में जयारोग्य चिकित्सालय के न्यूरो सर्जरी में पदस्थ 39 वर्षीय चिकित्सक को संक्रमण निकला है। चिकित्सक ने बताया कि उन्होंने गत दिवस तक ड्यूटी की है और बुखार आने पर जांच कराई। चिकित्सक अल्कापुरी में किराए से रहते हैं। इसी तरह पिछोर निवासी 45 वर्षीय संक्रमित बड़ेरा के शासकीय हाई स्कूल में शिक्षक है। शिक्षक ने बताया कि वह दो दिन पूर्व स्कूल भी गया था। इसी तरह चार शहर का नाका निवासी 32 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की लोके पर सोनू सैलून का संचालक है। इसके अलावा कांच मिल निवासी 42 वर्षीय संक्रमित जे.के. टायर फैक्ट्री के प्रोडक्शन विभाग में हैं। जबकि साईं नगर निवासी 31 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति कैडबरी फैक्ट्री में टेक्नीकल ऑपरेशन है। ऑपरेटर की 29 वर्षीय पत्नी भी संक्रमित निकली है। इन संक्रमितों के आने से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1971 पहुंचा गया है। इसमें से 1168 ठीक हो चुके हैं। जबकि 13 की मौत हो चुकी है। उधर गुरुवार को भी 35 मरीजों की छुट्टी करते हुए घर भेजा गया।
इन्हें भी निकला संक्रमण
- गोसपुरा-1 निवासी 60 वर्षीय संक्रमित कैंसर से पीडि़त हैं। कीमोथैरेपी से पहले चिकित्सक ने जांच कराई। संक्रमित का बेटा हजीरे पर चूड़ी का ठेला लगाता है। वहीं इसी क्षेत्र में रहने वाले 55 वर्षीय संक्रमित की पिंटो पार्क में बिजली की दुकान है।
- कांचमिल निवासी 70 वर्षीय संक्रमित की बेटी पूर्व में संक्रमित निकली थी।
- नई सड़क निवासी 25 वर्षीय संक्रमित महिला को बुखार आ रहा था।
- छत्री मंडी निवासी 20 वर्षीय संक्रमित युवती के पिता की आटा चक्की की दुकान है।
- लेखना गली निवासी 41 वर्षीय संक्रमित एक निजी आयुर्वेद कम्पनी में एम.आर है।
- गौरा मैंनसन निवासी 25 वर्षीय युवक के पिता को पूर्व में संक्रमण निकला है।
मां की मौत के बाद बेटा हुआ संक्रमित
पिछोर निवासी 48 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मां का 4 जुलाई को निधन हो गया था। जिसमें अंतिम संस्कार में कई लोग एकत्रित हुए थे। संक्रमित ने बताया कि ह्दयघात आने पर वह 4 जुलाई को मां को जयारोग्य के कार्डियोलॉजी लेकर पहुंचा था। जहां 20 मिनट बाद मां की मृत्यु हो गई थी।
पवन मेडिकल के संचालक के बाद अब स्टॉफ भी संक्रमित
इधर पवन मेडिकल के संचालक को पिछले दिनों कोरोना संक्रमण निकले के बाद स्टॉफ की भी जांच कराई गई। इसमें पवन मेडिकल के काउंटर पर बैठने वाला लक्कड़ खाना निवासी 22 वर्षीय युवक, गिरवाई निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, कांच मिल निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति और नाका चन्द्रवदनी निवासी 25 वर्षीय युवक संक्रमित निकले हैं। इसके साथ ही मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी की 33 वर्षीय पत्नी और 11 वर्षीय बेटी भी संक्रमित हैं।
एक ही घर में चार किराएदार संक्रमित
कसेरा ओली निवासी एक मकान में किराए से रहने रहने वाले चार किराएदार संक्रमित निकले हैं। इसमें 40 वर्षीय महिला व उसकी दो 21 और 22 वर्षीय बेटी सहित किराए से रहने वाली 38 वर्षीय महिला को संक्रमण निकला है। इस मकान में किराए से रहने वाले एक युवक को पूर्व में संक्रमण निकला था।
व्यापारी व पुणे से लौटा युवक भी संक्रमित
रिपोर्ट में दाल बाजार निवासी 29 वर्षीय व्यक्ति को भी संक्रमण निकला है। व्यक्ति की कटोरा ताल के बाद अग्रवाल इलेक्ट्रिकल इंटीरियर के नाम से दुकान है। संक्रमित ने गुरुवार को भी दुकान खोली थी। जबकि तानसेन नगर निवासी 24 वर्षीय संक्रमित पुणे में सॉफ्टवेयर कम्पनी में काम करता है। संक्रमित 12 जुलाई को ही पुणे से लौटा है।