ग्वालियर, न.सं.। चीन-जापान में कोरोना के मामले बढऩे के बाद जहां देश भर में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं कोरोना के भय से टीकाकरण में वृद्धि हुई है। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों को देखा जाए तो चार प्रतिशत तक टीकाकरण बढ़ा है। लेकिन जिले में टीके की कमी के कारण टीकाकरण रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है।
दरअसल देश में कोरोना संक्रमण की आहट के बाद जिले में भी टीकाकरण 4 प्रतिशत तक बढ़ गया है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो जिले भर में प्रतिदिन सिर्फ 20 से 25 ही टीके लगाए जा रहे थे, लेकिन अब यह संख्या 100 के पार पहुंच रही है। यह स्थिति तब है जब जिले में सिर्फ कोवैक्सीन के छह हजार टीके ही बचे हैं। जबकि लोगों को सबसे ज्यादा कोविशील्ड के टीके लगाए गए हैं। ऐसे में टीके के लिए लोगों को परेशान भी होना पड़ रहा है। क्योंकि जिन लोगों को जिस कम्पनी का पहला व दूसरा टीका लगाया गया है, उन्हें उसी कम्पनी तीसर टीका लगाया जाएगा। जिस कारण लोगों को टीके का इंतजार भी है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है पिछले दो से तीन दिनों में टीकाकरण बढ़ा है, लेकिन टीके की प्रदेश भर में कमी है। सम्भवत: एक सप्ताह में टीके की पूर्ती हो सकती है, जिसके बाद टीकाकरण भी रफ्तार पकड़ेगा।
37 लाख 62 हजार 129 लगे टीके
जिले में कुछ टीकाकरण की बात करें तो अभी तक कुल 37 लाख 62 हजार 129 टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें पहला टीका 17 लाख 87 हजार 987, दूसरा टीका 16 लाख 82 हजार 482 एवं 2 लाख 91 हजार 660 सतर्कता टीके लगाए जा चुके हैं।
इन कम्पनियों के लगे इतने टीके
कम्पनी टीके
- कोविशील्ड 28,82,720
- कोवैक्सीन 7,65,879
- कोर्बेवैक्स 85,290
- कोवोवैक्स 04
इस आयु वर्ग में लगे इतने टीके
आयु टीके
12-14 85,290
15-17 1,93,062
18-44 21,48,052
45-60 7,03,436
60 से अधिक 4,52,053