ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचने के लिए प्रशासन तेजी से टीकाकरण अभियान को पूरा कर रहा है। आज सोमवार को 144 केन्द्रों पर 18,940 लोगों को टीका लगाया जाएगा। शासन के निर्देश पर पहली बार रविवार को 15 हजार 200 लोगों को वैक्सीन के डोज दिए गए। जिसका 87.14 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हुआ।
शहरी क्षेत्र में 61 केंद्रों पर 11 हजार 818 और ग्रामीण क्षेत्र में 17 केंद्रों पर 1428 लोगों ने टीका लगवाया। युवाओं में टीकाकरण को लेकर विशेष उत्साह है। रविवार को 13 हजार 246 युवाओं ने टीका लगवाया। मप्र चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भवन में बनाये टीकाकरण केंद्र में सर्वाधिक 290 लोगों ने टीका लगवाया है। जिले में अब तक 18 से 44 साल की उम्र के 48 हजार 440 लोगों ने टीके लगवाएं है। वैक्सीन के डोज की हो रही बर्बादी को देखते हुए अब प्रशासन ने ऐसे लोगों को भी टीका लगाने का निर्णय लिया है, जिन्होंने स्लॉट बुक नहीं कराया है।