निगम ने जनसहयोग से शहर भर में लगाए शीतल जल प्याऊ

Update: 2022-05-21 13:14 GMT
निगम ने जनसहयोग से शहर भर में लगाए शीतल जल प्याऊ
  • whatsapp icon

ग्वालियर,न.सं.। भीषण गर्मी से आमजनों को राहत देने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा जनसहयोग से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 13 स्थानों पर शीतल जल प्याऊ संचालित किए जा रहे हैं, जिससे गर्मी में राह चलते नागरिकों को भीषण गर्मी में राहत मिल सके।

अधीक्षण यंत्री पीएचई आरएलएस मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि भीषण गर्मी में  गोले का मंदिर, बस स्टेन्ड, रेलवे स्टेशन, जयारोग्य परिसर, डॉ भगवत सहाय चौराहा, गुड़ा पुलिस चौकी के पास, झांसी रोड थाने के पास, शीतला माता मंदिर चौराहा, केआरजी चौराहा, चार शहर का नाका, हजीरा चौराहा सहित अन्य कई स्थानों पर शीतल जल प्याऊ संचालित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी आवश्यतानुसार शीतल जल प्याऊ संचालित किए जाएंगें जिससे आम नागरिकों को भीषण गर्मी में राहत प्रदान की जा सके।

Tags:    

Similar News