कोवीशील्ड का इंतजार खत्म, आज मिलेंगे एक लाख टीके
10 लाख लोगों को लगना है सतर्कता टीका;
ग्वालियर, न.सं.। चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे जहां देश भर में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं कोरोना के भय से टीकाकरण में वृद्धि हुई है। लेकिन कई लोग कोविशील्ड के टीके के इंतजार में हैं, जिनका इंतजार सम्भवत: 17 जनवरी को खत्म हो जाएगा।
दरअसल कोरोना की चौथी सम्भावित लहर को देखते पिछले दिनों अलर्ट जारी किया गया था। जिसके बाद से ही टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी है। लेकिन कोविशील्ड का टीका उपलब्ध न होने के कारण जिले में करीब एक लाख लोग उक्त कम्पनी का सतर्कता टीका नहीं लगवा पा रहे थे। लेकिन अब लोगों का इंतजार खत्म हो जाएगा, क्योंकि सम्भागीय वैक्सनीन स्टोर में 17 जनवारी को एक लाख टीके मिलने की सम्भावना है। जिसमें से 17 हजार टीके ग्वालियर जिले को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। जिसके बाद 18 जनवरी से लोगों को सतर्कता टीका लगना शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि जिन लोगों ने कोर्बेवैक्स का टीका लगवाया था उन्हे अभी और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि कोर्बेवैक्स टीका कब आएगा, इसकी जानकारी स्वास्थ्य अािधकारियों के पास भी नहीं है।
पुणे से दिल्ली होते हुए आएंगे टीके
कोविशील्ड के टीके पुणे से दिल्ली हवाई मार्ग से आएंगे। दिल्ली से टीके सडक मार्ग से दोपहर 2 बजे तक सिटी सेन्टर स्थित सम्भागीय वैक्सीन स्टोर में पहुंच जाएंगे। जहां से ग्वालियर को 17 हजार टीके उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
इन जिलों को मिलेंगे टीके
सम्भागीय वैक्सीन स्टोर से ग्वालियर के अलावा, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर, अशोक नगर, दतिया एवं गुना को टीके उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिले में टीकाकरण की स्थिति
जिले में कुल टीकाकरण की बात करें तो अभी तक कुल 37 लाख 63 हजार 384 टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें पहला टीका 17 लाख 88 हजार 115, दूसरा टीका 16 लाख 82 हजार 609 एवं 2 लाख 92 हजार 660 सतर्कता टीके लगाए जा चुके हैं।
इन कम्पनियों के लगे इतने टीके
कम्पनी टीके
- कोविशील्ड 28,82,721
- कोवैक्सीन 7,67,012
- कोर्बेवैक्स 85,309
- कोवोवैक्स 04
इस आयु वर्ग में लगे इतने टीके
आयु टीके
12-14 85,308
15-17 1,93,098
18-44 21,48,052
45-60 7,03,460
60 से अधिक 4,52,173
दस हजार टीके एक्सपायर होने की कगार पर
कोवैक्सीन का सतर्कता टीका अधिकांश लोने ने लगवा लिया है। इसलिए अब कोवैक्सीन का टीका एक्सपायर होने की कगार पर आ गया है। वर्तमान में ग्वालियर जिले में करीब ढ़ाई हजार कोवैक्सीन के टीके उपलब्ध हैं। इसके अलावा भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर, अशोक नगर, दतिया एवं गुना में भी सात से आठ हजार तक कोवैक्सीन के टीके उपलब्ध हैं, जिनकी एक्सपायरी डेढ़ 30 जनवरी तक है। ऐसे में अगर लोगों ने टीके नहीं लगवाए तो यह एक्सपायर हो जाएंगे।
सम्भागीय वैक्सीन स्टोर में कोविशील्ड के टीके मंगलवार को उपलब्ध हो जाएंगे। जिसके बाद सभी जिलों को टीके वितरित कर दिए जाएंगे।
अभय कुलश्रेष्ठ
प्रभारी सम्भागीय वैक्सीन स्टोर