Cowin पर शुरू हुआ टीकाकरण के लिए 15 से 18 साल के किशोरों का रजिस्ट्रेशन

Update: 2022-01-01 12:59 GMT

ग्वालियर। 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता तैयारी की है। शनिवार को कोरोना रोधी टीके लगवाने के लिए पंजीकरण शुरू हो गया। 03 जनवरी से बच्चों के टीकाकरण की शुरूआत होगी।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिये 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को टीका लगवाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील जिले के सभी नागरिकों एवं अभिभावकों से की है । श्री सिंह ने कहा है कि किशोर बालक-बालिकाओं के वैक्सीनेशन के लिये 3 जनवरी से जिले में अभियान शुरू किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई है । ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से कराया जा सकेगा । जबकि वैक्सीनेशन केंद्रों पर ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाकर बच्चों को तुरन्त कोरोना का टीका लगवाया जा सकेगा ।

Tags:    

Similar News