जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैरालीगल वॉलेन्टियर की सेवाएँ देने के इच्छुक लोगों से माँगे आवेदन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पैरालीगल वॉलेन्टियर की सेवाएँ देने के लिए 31 अगस्त तक आवेदन दे सकते हैं।
ग्वालियर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद के लिये पैरालीगल वॉलेन्टियर तैनात किए जायेंगे। इसके लिये अब 31 अगस्त 2023 तक आवेदन माँगे गए हैं। नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने तथा समाज के कमजोर पिछड़े व पीड़ित व्यक्तियों की विधिक मदद और गुमशुदा बच्चों व लीगल एड क्लीनिकों में आने वाले जरूरतमंद लोगों को विधिक सलाह उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पैरालीगल वॉलेन्टियर तैनात किए जायेंगे। विस्तृत जानकारी के लिये जिला न्यायालय के कक्ष क्र.-35 में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
पैरालीगल वॉलेन्टियर की सेवाएँ देने के इच्छुक लोगों से पहले 18 अगस्त तक आवेदन पत्र माँगे गए थे। अब आवेदनकर्ता 31 अगस्त तक अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।