चौथी लाइन के लिए रेलवे बोर्ड के पास जाएगी डीपीआर -
स्वीकृति मिलते ही शुरू होगा काम, मालगडिय़ों के लिए बनेगा नया ट्रैक;
ग्वालियर,न.सं.। रेलवे मथुरा से बीना के बीच 6867 करोड़ रुपये की लागत से 426 किमी लंबी तीसरी रेलवे लाइन डाल रहा है। रेल विकास निगम की ओर से करीब 60 फीसद काम पूरा कर लिया गया है। तीसरी रेल लाइन का काम मार्च 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही चौथी रेल लाइन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। केंद्रीय बजट में 321 किमी लंबी धौलपुर से बीना तक चौथी रेल लाइन के लिए एक करोड़ रुपये से सर्वे कराने के लिए मुहर लगाई गई थी। रेलवे ने सर्वे का काम पूरा करा लिया है। साथ ही डीपीआर बन चुकी है। अब रेलवे अधिकारी रेलवे बोर्ड को रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर रहे हैं। रेलवे बोर्ड तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाकर मालगाड़ी संचालन के लिए एक अलग रास्ता बना रहा है। ऐसा होने पर सवारी और मालगाड़ी दोनों का ही समय पालन बेहतर हो सकेगा। नई ट्रेनों को चलाने का भी रास्ता साफ हो जाएगा।
पहले चरण में धौलपुर से झांसी के मध्य काम होगा
प्रथम चरण में धौलपुर से स्टेशन घेर, हेतमपुर, सिकरौदा, कवारी, मुरैना, सांक, नूराबाद, बानमौर, रायरू, बिरला नगर, ग्वालियर, सिथौली, संदलपुर, आंतरी, अनंतपैट, सिमरिया-ताल, डबरा, कोटरा, सोनागिर, दतिया, चिरुला, करारी व झांसी स्टेशन के मध्य काम होगा।
19 साल में बढ़ीं 70 गाडिय़ां
झांसी रेल मंडल की दो लाइनों पर लगातार मालगाडिय़ों की संख्या और संचालन बढऩे से लोड बढ़ गया है। लॉकडाउन से पहले आए दिन रेल यातायात बाधित हो जाता था। महत्वपूर्ण ट्रेनों को रास्ता देने के लिए कुछ ट्रेनों की गति कम करनी पड़ती है या फिर उन्हें रोकना पड़ता है। पिछले 19 साल के भीतर झांसी रेल मंडल से गुजरने वाली गाडिय़ों की संख्या 70 बढ़ गई हैं। इस हिसाब से 46 प्रतिशत गाडिय़ों में इजाफा हुआ है। तीसरी और चौथी लाइन बिछने के बाद समस्या का समाधान किसी हद तक हो जाएगा।
इनका कहना है
चौथी रेल लाइन की डीपीआर बन चुकी है। जिसे स्वीकृत कराने के लिए बोर्ड को भेजा जा रहा है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू किया जाएगा।
मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, झांसी रेलवे मंडल