25 को अबूझ मुहूर्त में होगा दशहरा पूजन

Update: 2020-10-23 01:00 GMT
25 को अबूझ मुहूर्त में होगा दशहरा पूजन
  • whatsapp icon

ग्वालियर, न.सं.। कई बार तिथियों का सूर्याेदय समय बदलना सामान्यजन के त्यौहार मनाने में फर्क ला देता है। इस कारण कई बार त्यौहार एक नहीं दो दिन तक मनाए जाते हैं। दशहरा पर भी इस बार ऐसी ही स्थिति निर्मित हो रही है।

ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन ने बताया कि 23 अक्टूबर, शुक्रवार को अष्टमी तिथि सुबह 06.56 बजे से शुरू होगी और इसी दिन दुर्गाष्टमी और महाष्टमी मनेगी। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 24 अक्टूबर को सुबह 06.56 बजे से नवमी तिथि शुरू होगी। इस दिन महानवमी की उपासना की जाएगी। 25 अक्टूबर को सुबह 07.41 बजे से दशमी तिथी शुरू होगी, जो 26 अक्टूबर को सुबह 09.00 बजे तक रहेगी। अत: 25 अक्टूबर को ही दशहरा मनाना सबसे अधिक उपयुक्त है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार 25 अक्टूबर को दशहरा अबूझ मुहूर्त में मनाया जाएगा। इस दिन की गई खरीदारी शुभ फल प्रदान करने वाली होगी।

दशहरा के शुभ मुहूर्त -

-दशमी तिथि का प्रारंभ 25 अक्टूबर को सुबह 7.41 पर होगा।

- विजय मुहूर्त दोपहर 01.55 से 02.40 तक रहेगा।

- दोपहर पूजा मुहूर्त 01.11 बजे से 03.24 बजे तक रहेगा।

- दशमी तिथि का समापन 26 अक्टूबर को सुबह 9 बजे होगा। 

Tags:    

Similar News