ग्वालियर में घर से मतदान करने में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने नहीं दिखाई रूची
छह प्रतिशत ने दी सहमति, घर पहुंचेगा मतदान दल
ग्वालियर। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान 7 मई को मतदान होना है। वहीं इस बार चुनाव में 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी गई है। इसलिए रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को फार्म पहुंचाए गए हैं। लेकिन घर से मतदान करने में उक्त श्रेणी के सिर्फ चार प्रतिशत मतदाताओं ने ही रूची दिखाई है, जिनके घर मतदान दल मतदान कराने पहुंचेगा। दरअसल जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 7 हजार 249 मतदाता हैं। इसी तरह जिले में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं की संख्या 12004 है।
उक्त श्रेणी के मतदाताओं के घर बीएलओ के माध्यम से फार्म 12-डी भेजे गए थे। लेकिन महज 2 हजार 314 मतदाओं ने ही घर से मतदान करने की सहमति दी है। इसमें 1 हजार 682 बुजुर्ग एवं 632 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इसलिए अब उक्त मतदाताओं के घर मतदान दल मतदान कराने पहुंचेगा।
अब मतदान केंद्र ही जाना होगा
इस श्रेणी के अधिकतर मतदाताओं की आयोग द्वारा दी गई इस सुविधा का लाभ न लेने से इंकार करने वाले मदाताओं को अब मतदान करने के लिए मतदान केंद्र ही जाना होगा। वहां उन्हें प्राथमिकता मिले, इस बात का ध्यान रखा जाएगा। आने-जाने में समस्या न हो, इसके लिए रैंप की व्यवस्था की गई है। व्हीलचेयर भी उपलब्ध रहेगी।
इस विधानसभा में इतने मतदाता
विधानसभा बुजुर्ग दिव्यांग
- ग्वालियर ग्रामीण 1173 2022
- ग्वालियर 1120 1666
- ग्वालियर पूर्व 1276 1521
- ग्वालियर दक्षिण 1291 1873
- भितरवार 1258 1974
- डबरा 1131 2948