उपचुनावों की जल्द घोषणा संभव, चुनाव आयोग देगा जिला अधिकारियों को प्रशिक्षण
ग्वालियर। प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनावों की घोषणा जल्द ही किये जाने की संभावना है। जिसके लिए चुनाव आयोग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई। कोरोना संकट के बीच होने वाले उपचुनावों की तैयारियों के लिए चुनाव आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गए है। कोरोना संबंधी निर्देशों का पालन कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 18 जिलों के जिला जिलाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 15 एवं 16 सितंबर को दो दिनी प्रशिक्षण दिया जायेगा।