ईकोग्रीन कंपनी के कर्मचारियों ने किया हंगामा, वाहनों की चाबी लेकर भागे

हरकत में आया निगम, ईकोग्रीन के वाहनों को किया जब्त;

Update: 2020-10-19 01:00 GMT

नगर निगम ग्वालियर कार्यालय 

ग्वालियर, न.सं.। जिलाधीश द्वारा सफाई व्यवस्था पर धारा 144 लागू करते ही नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया और रविवार की सुबह निगम के अधिकारी ईकोग्रीन के डिपो पर पहुंचे व वाहनों की जब्ती करना शुरू कर दिया। वाहनों की जब्त करने सूचना पर कंपनी के कर्मचारियों ने जहां हंगामा किया। वहीं कुछ कर्मचारी ट्रिपर वाहनों की चाबी लेकर भाग निकले। निगम के अधिकारियों ने देर रात तक कार्रवाई करते हुए 67 टिपर वाहन, 10 बोलेरो एवं दो रिफ्यूज कंपैक्टर सहित एक ट्रैक्टर अपने कब्जे में लिया तथा देर रात को एमपी एग्रो पर कार्रवाई जारी रही। 20 और टिपर वाहन मिलने की संभावना है।

रविवार की सुबह नगर निगम के अमले ने ईकोग्रीन कंपनी द्वारा चलाए जा रहे ऐसे वाहनों कब्जे में लिया जो चालू हालत में थे। निगम द्वारा वाहन जब्ती के दौरान आदर्श मिल डिपो पर कंपनी कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं कंपनी के कर्मचारियों ने कार्यालय का गेट तोड़ दिया और वाहनों की चाबियां लेकर भाग निकले। वहां से कुल 26 वाहनों में से 6 टिपर वाहनों की लॉकिंग सिस्टम ब्रेककर सीधे व 6 टिपर वाहनों को दूसरी चाबी मंगाने पर डिपो तक लाया गया। नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव, उपायुक्त एपीएस भदौरिया, कार्यशाला प्रभारी श्रीकांत कांटे, अरविंद चतुर्वेदी, गौरव परिहार सहित अन्य अधिकारी देर रात तक वाहनों की जब्ती करवाते रहे। वहीं इन वाहनों की जब्ती के बाद अब शहर की गलियों से कचरा एकत्रित करने का कार्य निगम द्वारा कराया जाएगा।

435 वाहन चालक को मिलेगी नौकरी

निगमायुक्त द्वारा कार्रवाई के दौरान जब्त वाहनों के संचालन के लिए कंपनी द्वारा रखे 435 वाहन चालक व हेल्परों के अलावा सुपरवाइजरों को आउटसोर्स के माध्मय से रखने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। वहीं बताया गया है कि ईकोग्रीन की गाडिय़ों के सभी हूटर चालू कराएं जाएंगे।

इन डिपों से निगम ने जब्त किए वाहन

-नारायण विहार-9 टिपर वाहन, एक रिफ्यूज कंपैक्टर एवं एक बोलेरो

- मेला ग्राउंड-16 टिपर वाहन, 4 बोलेरो एवं एक रिफ्यूज कंपैक्टर

-आदर्श मिल-21 टिपर वाहन

-वीरपुर-11 टिपर वाहन, 3 बोलेरो एवं एक ट्रैक्टर

-एमपी एग्रो- 10 टिपर वाहन एवं दो बोलेरो अपने कब्जे में लिया और अन्य वाहनों के लिए कार्रवाई देर रात तक जारी रही।

इनका कहना है

तीन डिपो से ईकोग्रीन कंपनी की गाडिय़ों को जब्त कर लिया गया है। कंपनी के खिलाफ आगे विधिक सलाह लेकर कर्रवाई की जाएगी।

संदीप माकिन, आयुक्त, नगर निगम

Tags:    

Similar News