ग्वालियर जिले के 103 विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा में प्रथम आने पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सौंपी स्कूटी की चाबी और हेलमेट
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चार शहर के नाका क्षेत्र में पीएचई कॉलोनी स्थित नौमहला हाईस्कूल में आयोजित हुए जिला स्तरीय “स्कूटी वितरण” समारोह में 103 स्टूडेंट्स को सौंपी स्कूटी की चाबी और हेलमेट।
ग्वालियर। पढ़ाई के लिये अनुकूल अवसर और बेहतर सुविधायें मुहैया कराकर प्रदेश सरकार देश के भविष्य को संवार रही है। सरकार ने प्रतिष्ठित निजी स्कूलों की तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त सीएम राईज स्कूल खोले हैं। साथ ही लेपटॉप से लेकर साइकिल व स्कूटी तक विद्यार्थियों को उपलब्ध करा रही है। यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चार शहर के नाका क्षेत्र में पीएचई कॉलोनी स्थित नौमहला हाईस्कूल में आयोजित हुए जिला स्तरीय “स्कूटी वितरण” समारोह में व्यक्त किये। समारोह की अध्यक्षता सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने की। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में शहडोल में आयोजित हुए राज्य स्तरीय “स्कूटी वितरण समारोह” का सीधा प्रसारण भी किया गया।
ग्वालियर जिले के 103 विद्यार्थियों को मिली स्कूटी और हेलमेट -
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्ड्री (12 वीं कक्षा ) में प्रथम स्थान करने वाले ग्वालियर जिले के 103 विद्यार्थियों को जिला स्तरीय समारोह में ऊर्जा मंत्री तोमर, सांसद शेजवलकर व जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव सहित अन्य अतिथियों ने दो – दो हेलमेट सहित स्कूटी की चाबियाँ सौंपी। कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव व उपाध्यक्ष प्रियंका सतेन्द्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण दीपक पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री चौहान की पाती पढ़कर सुनाई-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्कूटी प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को लिखी गई चिट्ठी भी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस अवसर पर पढ़कर सुनाई। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश भर के अपने भांजे – भांजियों के लिये लिखी गई इस चिट्ठी में उल्लेख था कि स्कूल में टॉप करना आपकी प्रतिभा है और ई-स्कूटी का उपहार आपकी मेधा को मध्यप्रदेश सरकार का सम्मान है।
62 ई-स्कूटी और 41 पेट्रोल चलित स्कूटी मिली हैं बच्चों को-
ग्वालियर जिले के 103 विद्यार्थियों को जो स्कूटियाँ प्रदान की गई हैं उनमें 62 ई-स्कूटी व 41 पेट्रोल चलित स्कूटी शामिल हैं। स्कूटी प्राप्त करने वाले टॉपर्स विद्यार्थियों में 51 बालिकायें व 52 बालक शामिल हैं। इन सभी विद्यार्थियों ने अपनी पसंद की स्कूटी खरीदी हैं। किसी ने ई-स्कूटी तो किसी ने पेट्रोल चलित स्कूटी पसंद की है। इनमें से प्रत्येक विद्यार्थी को प्रदेश सरकार ने एक लाख 20 हजार रूपए की धनराशि स्कूटी के लिये उपलब्ध कराई है।