ग्वालियर। हुरावली, सिरोल क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हुई एक हत्या के सिलसिले में दलित पीडि़त परिवार से मिलने जा रहे पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल पर अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। जिससे उनके सिर में चोट आई और गाड़ी के कांच फूट गए। उन्हें तत्काल मुरार के केएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके बाएं कान के ऊपर चार टांके आए हैं।
घटना को लेकर शाम को श्री गोयल भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन पर पत्रकारों के समक्ष आए और सीधे आरोप लगाया कि यह जानलेवा हमला जानबूझकर कांग्रेस द्वारा कराया गया है, क्योंकि दलित वर्ग का मुझे समर्थन है और उन्हें भय है कि यह वोट बैंक कांग्रेस से न छिटक जाए। उन्होंने कहा कि अब यह जांच पुलिस को करना है कि आरोपी कौन थे, मैं इस मामले में किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं करा रहा, इसे में जनता की अदालत पर छोड़ता हूं कि वही उनका जवाब दे और उन्हें बेनकाब करे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी पर हमला करना क्या उचित है, ऐसे तो दलितों पर अत्याचार होंगे तो उनके साथ उठना बैठना थोड़ी बंद कर देंगे। पत्रकारवार्ता में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा के प्रभारी गौरीशंकर बिसेन एवं महानगर अध्यक्ष कमल माखीजानी मौजूद रहे।
कांग्रेस ने नहीं गोयल ने धोखा दिया-
पूर्व विधायक द्वारा लगाए गए आरोपों पर ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने पलटवार करते हुए कहा है कि दलितों की बात करने वाले मुन्नालाल गोयल ने ही उन्हें धोखा दिया है, जिसका सबक उन्हें उपचुनाव में मिल जाएगा। वहीं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने पूर्व विधायक के आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि श्री गोयल अपने ही जाल में फंस गए हैं। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता वासुदेव शर्मा एवं बृजमोहन परिहार ने भी कांग्रेस पर हमले के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। कांग्रेस महामंत्री लतीफ खां मल्लू ने कहा कि इस तरह के आरोपों में कोई दम नहीं है। उधर कांग्रेस महासचिव दुष्यंत साहनी ने हमले की निंदा के साथ गोयल के आरोपों की भी निंदा की है।