ग्वालियर में कल एकत्र होंगे किसान, कृषि मंत्री दूर करेंगे भ्रम की स्थिति
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे शामिल
ग्वालियर। कृषि कानूनों के विरोध में राजधानी दिल्ली में चल रहे आंदोलन से उत्पन्न हुई भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए देश भर में किसान सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल बुधवार को शहर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है।फूलबाग मैदान पर दोपहर 12 बजे से ये सम्मेलन शुरू होगा। जिसमे विशेष रूप से शामिल होने के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आएंगे। इस सम्मेलन में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के किसान भाग लेंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर सम्मेलन में किसानों को कानूनों के लाभ बताकर भ्रम की स्थिति को दूर करेंगे। साथ ही कानूनों की आड़ में विपक्षी दलों की साजिश की जानकारी देंगे। इस स्मेलन की तैयारियों को लेकर आज मुखर्जी भवन में बैठक हुई। जिसमें राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि किसानों को अपनी फसल का दोगुना लाभ प्राप्त हो इसलिए मोदी सरकार तीन विधेयकों को लेकर आई है, लेकिन कांग्रेस किसान कानून को लेकर किसानों को भ्रमित करने का कुत्सित प्रयास कर रही है। सरकार और संगठन की बात नीचे कार्यकर्ताओं तक और जनता तक पहुंचाने और जनमानस बनाने की जिम्मेदारी आप लोगों की है। आप भारतीय जनता पार्टी की बड़ी ताकत हैं। किसानों के बिल के समर्थन में पूरे प्रदेश भर में संभाग स्तर के किसान सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।