सात प्रतिशत कम हुआ मतदान, ईवीएम में कैद 35 प्रत्याशियों का भाग्य -
डबरा में सबसे अधिक व ग्वालियर पूर्व में कम रहा रुझान -;
ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर जिले की तीन विधानसभाओं ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर एवं डबरा में मंगलवार को 12 घंटे चले मतदान के बाद किसी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई। अलग-अलग स्थानों पर छुटपुट घटनाएं होती रहीं। इस उप-चुनाव में मतदान प्रतिशत वर्ष 2018 के चुनाव की तुलना में 7.07 प्रतिशत कम रहा। ग्वालियर की डबरा विधानसभा में जहां सबसे अधिक 66.68 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं ग्वालियर पूर्व में सबसे कम 48.15 प्रतिशत रहा। इसी तरह ग्वालियर में 56.15 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इस तरह तीनों विधानसभा में कुल 56.99 प्रतिशत रहा। इस चुनाव में तीनों विधानसभाओं में पिछले चुनाव की अपेक्षा मतदाता प्रतिशत रहा है। इसे कोरोना संक्रमण से भी जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि इसमें मतदाताओं में कहीं न कहीं घर से बाहर निकलने को लेकर घबराहट रही। यद्यपि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कोविड-19 से निपटने के लिए सम्पूर्ण इंतजाम किए गए थे, जहां तक कि कोविड-19 से जूझ रहे मरीजों के लिए मतदान एक घंटे अलग रखा गया था, उसके बाद भी मतदाताओं में कहीं न कहीं भय रहा। यद्यपि डबरा में इतना कम नहीं है जितना कि ग्वालियर पूर्व और ग्वालियर में है। मतदान प्रतिशत कम होने को लेकर दोनों प्रमुख दल इसे अपने पक्ष में मान रहे हैं।
12 घंटे चला मतदान
कोरोना संक्रमण के कारण इस बार मतदान का समय सुबह 7 से शाम 7 बजे तक रहा। इस तरह पहली बार 12 घंटे तक मतदान करने की छूट रही। तीनों विधानसभाओं में कुल 35 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं, जिनकी किस्मत सात दिन के लिए ईवीएम में कैद हो गई। इस बार मतदान के लिए जिले में कुल 1188 मतदान केन्द्र बनाए गए थे।
यह रहा अनुमानित प्रतिशत
विधानसभा क्षेत्र पुरुष महिला कुल मतदान
15-ग्वालियर 58.80 53.92 56.15
16-ग्वालियर पूर्व 51.94 43.76 48.15
19-डबरा (अजा.) 71.17 61.61 66.68
2018 में यह रहा था मतदान प्रतिशत
विधानसभा पुरुष महिला कुल मतदान प्रतिशत
ग्वालियर 62.52 62.62 62.57
ग्वालियर पूर्व 57.15 57.21 57.17
डबरा 71.05 64.77 68.12
कुल योग 65.36 62.54 64.06
इस चुनाव में यह रही मतदान प्रतिशत में कमी
विधानसभा प्रतिशत
ग्वालियर 6.42
ग्वालियर पूर्व 9.02
डबरा 1.44