ग्वालियर। शहर के सिरोल क्षेत्र में स्थित पाश टाउनशिप एमके सिटी में आज तड़के 3 बजे आग लग गई।आग लगने से इस बिल्डिंग में रहने वाले करीब 300 परिवार फंस गए। जानकारी के अनुसार बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लग गई थी। यहाँ बिल्डिंग मटेरियल भरे होने से आग और तेजी से फैल गई। आग लगने के बाद बढ़ते धुएं और आग से लोग दहशत में आ गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे। मौके पर पहुंचे निगम अमले ने रेस्क्यू कर लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला।
जानकरी के अनुसार एमके सिटी के एफ ब्लॉक टॉवर के बेसमेंट में आग लग गई थी। यहाँ रखें सामान की वजह से आग तेजी से भड़क गई और आग की बड़ी-बड़ी लपटों ने पूरी बिल्डिंग को घेर लिया। आएग लगी देखकर सोसाइटी की सिक्युरिटी ने फायर सिस्टम चलाने की कोशिश की लेकिन वह फेल हो गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया। इसके साथ ही निगम ने हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म (गाड़ी) की मदद से बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला। इस घटना में अच्छी बात यह रही की सोसाइटी में रहने वाले किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोग घटना का मुख्य कारण शार्ट सर्किट होना बता रहे हैं। टाउनशिप में रहने वालों का कहना है यहां पर फायर हाईड्रेन्ट खराब पड़े हैं। इसलिए तत्काल आग पर काबू नहीं पाया जा सका।फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद दमकल की गाड़ियों ने आकर आग बुझाई। घटना के बाद सिरोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
घ