ग्वालियर। रेल प्रशासन द्वारा यात्री संख्या में बहुत कमीं होने की वजह से रद्द की गईं थीं उनको अब शुरू की जा रहीं हैं। रविवार को रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 04198/04197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन की सेवा बहाल करने का एलान किया है।जानकारी अनुसार गाड़ी संख्या 04198/04197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन दिनों दिशाओं में सोमवार 7 जून से आगामी सूचना तक चलती रहेंगी।