92 साल पुराने नियम को बदलने भाजपा जिलाध्यक्ष माखीजानी ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को लिखा पत्र
ग्वालियर भाजपा जिलाध्यक्ष ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र;
ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ग्वालियर-चंबल अंचल को विकास की नई उम्मीद जगी है। जिसे उन्होंने नई हवाई सेवाओं को मंजूरी दे पूरा किया है। बीते दिनों सिंधिया ने देश के बड़े शहरों से ग्वालियर की कनेक्टिविटी बढ़ाई है। इसी कड़ी में आज भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी ने सिंधिया को पत्र लिख गुलामी के प्रतीक की ओर ध्यान आकर्षित किया है।
उन्होंने पत्र में अंग्रेजों के जमाने से विमानों और उनके विंग्स पर लिखे जा रहे VT के स्थान पर IND लिखें जाने की मांग की है। उन्होंने कहा की भारत के हर हवाई जहाज का नाम VT से ही शुरू होता है।दो अक्षर का यह शब्द बताता है कि किस तरह हम पिछले अनेक दशक से गुलामी के इस प्रतीक को ढो रहे हैं एवं दुनिया को बता भी रहे हैं। "Viceroy Territory" (VT) कोड 1929 में तब मिला था जब यह कथा, लेकिन हैरानी की बात है कि 92 साल बीत जाने के बाद भी भारत गुलामी की इस पहचान को बदलने में नाकाम रहा है। उन्होंने आगे कहा की मेरा मानना है कि VT के परत के हवाई जहाजों के दिया और बॉडी पर IND लिखा जाना चाहिए।