स्मार्ट सिटी परियोजना से शहरवासियों को जोड़ा जाए : सांसद शेजवलकर
स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की बैठक सम्पन्न
ग्वालियर। स्मार्ट सिटी परियोजना से शहरवासियों को जोड़ा जाए। शहर के बुद्धिजीवियों से स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सुझाव लिए जाए। समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद कार्यक्रम कर स्मार्ट सिटी के कार्यों को गति प्रदान की जाए। स्मार्ट सिटी के तहत एबीडी क्षेत्र के बाहर किस तरह से विकास कार्य संभव हो सकते हैं। इसका प्रस्ताव तैयार किया जाए। यह बात क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की बैठक में कही।
इस दौरान सांसद शेजवलकर ने कहा कि स्मार्ट सिटी द्वारा चलाई जा रही बसों का फायदा शहर की जनता को ज्यादा मिले। इसी के साथ उन्होंने निर्देश दिए की दूसरे जिलो के रुटो पर जाने वाली बसो को भी बढाया जाये। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने जो सुधार हो सकते है, उन्हे जल्द से जल्द किया जाये। साथ ही उन्होंने शहर में बनें बस स्टेण्डो को लेकर निर्देश दिए की गलत जगहो पर बने बस स्टेण्डो को हटाकर सही जगह चिन्हित कर बनाया जाये साथ ही टेम्पो स्टेण्डो को भी बनाया जाये ताकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुगम हो सके।
इस दौरान सांसद शेजवलकर ने शहर के अन्य विकास कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा की जो विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें जनप्रतिनिधियों को दिखाकर शहर की जनता को जल्द से जल्द समर्पित किए जाएं। साथ ही जो परियोजनाएं गतिशील हैं, उनका एक रोडमैप बनाकर समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। महाराज बाड़े पर हो रहें विकास कार्यों को लेकर निर्देश दिए की एबीडी क्षेत्र में ऐसे मार्केट जहाँ पर्याप्त जगह है, उन मार्केट को चिन्हित कर पुननिर्माण किया जाये और उनमे पार्किंग की समुचित व्यवस्था का प्रावधान रखा जाये।इसके अलावा टाउन हॉल के प्रवेश द्वार पर भवभूति की प्रतिमा स्थापित करने एवं ऐतिहासिक ईमारत के अनुरुप साईनवोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
स्मार्ट सिटी परियोजना की दी जानकारी -
स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने कोरोना संक्रमण के इस माहौल में शहर के स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर की भूमिका के विषय में जानकारी दी। जिसके बाद सांसद शेजवलकर ने अधिकारियो को निर्देश दिए की शहर में काँटेक्ट ट्रेसिंग को लेकर व्यापक स्तर पर कार्य करें ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। सीईओ जयति सिंह नें स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ग्वालियर में किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत 11 मॉड्यूल्स पर 71 प्रोजेक्टों पर कार्य किया जाना है। इनमें क्षेत्र आधारित विकास, एबीडी क्षेत्र के 8 मॉड्यूल पर 58 प्रोजेक्टों तथा सम्पूर्ण शहर विकास (पेन सिटी) के तीन मॉड्यूल पर 13 प्रोजेक्टों के कार्य किए जायेंगे। परियोजना के तहत जिन क्षेत्रों में कार्य किया जाना है, उनमें हैरीटेज एवं कल्चर, मोबिलिटी, हाउसिंग, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सस्टेनबिलिटी, रिक्रेशन और सोशल अपग्रेडेशन, टेक्नोलॉजी, इकोनोमिक डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं इंटेलिजेंट ऑपरेशंस कंट्रोल यूनिट शामिल हैं।
कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरुक-
इसके बाद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह नें जानकारी देते हुए बताया की शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये प्रशासन द्वारा व्यापक प्रयास किये जा रहे है। काँटेक्ट ट्रेसिंग और ज्यादा से ज्यादा कोरोना सैम्पल के लिये वर्क फोर्स भी बढाया गया है। इसके अलावा दुकानदारो एवं ठेला लगाने वालों के साथ-साथ गरीब बस्तियो में भी कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है, ताकि कोरोना सक्रमण को रोका जा सके।
समीक्षा बैठक में उपस्थित नगर निगम आयुक्त संदिप माकिन ने जानकारी दी की एबीडी क्षेत्र बाडे पर कार्य करने के साथ-साथ पेन सिटी के तहत एबीडी क्षेत्र के बाहर भी कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर में अमृत योजना के तहत कार्य़ किये जा रहे है। जिनके पूर्ण होने पर स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर से मोनिटरिंग की शुरुआत की जायेगी।
ये रहें उपस्थित -
बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन सहित एडवाइजरी कमेटी के सदस्य, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह, एडवायजरी कमेटी के सदस्य सर्वश्री विजय गोयल, राजेन्द्र सेठ, रमेश पठारिया सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।