कांग्रेस अब पॉलिटिकल पार्टी नहीं रही बल्कि ज्योतिष बन गई : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Update: 2020-09-04 08:50 GMT

ग्वालियर। दो दिन के दौरे पर ग्वालियर आये राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कल मंसूर साहब के उर्स में शामिल होने केबाद आज सुबह भाजपा कार्यलय पहुंचे।यहाँ उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ आगामी उपचुनाव को लेकर चर्चा की।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कांग्रेस पार्टी पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा की कांग्रेस अब एक राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि ज्योतिष बन गई है।  

सांसद सिंधिया आज सुबह ऊर्जा मंत्री तोमर के साथ भाजपा जिला कार्यालय मुखर्जी भवन पहुँचे।सिंधिया एवं प्रद्युम्न सिंह तोमर भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार जिला कार्यालय पहुँचे थे। यहाँ भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी एवं अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनकी आगवानी की। आगामी विधानसभा उपचुनावों को लेकर संगठन मंत्री आशुतोष से दोनों नेताओं ने चर्चा की। 

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा की मेरा ये कार्यक्रम पूर्व निर्धारित नहीं था। मैं एक कार्यकर्ता के रूप में यहाँ आया हूँ।उन्होंने प्रदेश कांग्रेस द्वारा ट्वीट कर सिंधिया समर्थक विधायकों की जमानत जब्त होने की बात को लेकर कहा की कांग्रेस अब पॉलिटिकल पार्टी नहीं बल्कि ज्योतिष बन गईकांग्रेस अब पॉलिटिकल पार्टी नहीं बल्कि ज्योतिष बन गई है।उन्होंने कमलनाथ के आगामी दौरे और कांग्रेस के रोड शो को लेकर कहा की उन्हें जो करना है करें।उनका पंद्रह महीने का शो तो जनता देख चुकी हैं।  



Tags:    

Similar News