मजदूरों की मौत पर सियासत शुरू, कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना

Update: 2020-10-15 11:56 GMT

उज्जैन। शहर में आज सुबह जहरीली शराब पीने से नौ मजदूरों की मौत के मामले पर सियासत शुरू हो गई है।  प्रदेश में रिक्त 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के चलते कांग्रेस किसी भी मुद्दे को आसानी से नहीं छोड़ रही है।  हर छोटे -बड़े मुद्दे पर राजनीति कर रही कांग्रेस ने उज्जैन में मजदूरों की मौत के मामले में भी सियासत शुरू कर दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मामले में ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।  

उन्होंने ट्वीट कर लिखा - उज्जैन में शराब माफिया ने 9 जाने लीन ली , 9 परिवार बर्बाद कर दिये। शिवराज जी , ये माफिया कब तक यूँ ही निर्दोषो की जान लेते रहेंगे ? हमने इन्हें कुचला था ,हमारी सरकार जाते ही ये फिर बेख़ौफ़ हो गये , फिर सक्रिय हो गये ?आपकी सरकार का माफ़ियाओ से आख़िर इतना प्रेम क्यों ? उन्होंने उन्होंने कहा कि मृतकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। पीडि़त परिवारों को न्याय मिले, उनकी हर संभव मदद हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। बता दें कि कमलनाथ ने पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम भी गठित की है, जो मौके पर जाकर जांच करेगी और कमलनाथ को रिपोर्ट सौंपेगी .





Tags:    

Similar News