'द कश्मीर फाइल्स' मप्र में हुई टैक्स फ्री, कश्मीरी समाज ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

सामूहिक रूप से 12 को कश्मीरी समाज अपनी स्मृतियों फिल्म में देखेगा;

Update: 2022-03-11 16:57 GMT

ग्वालियर। कश्मीर समाज ग्वालियर के अध्यक्ष डॉक्टर औ एन कौल सचिव एस एन सप्रू ने जानकारी दी कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान टैक्स फ्री किया गया इसका कश्मीरी समाज ग्वालियर ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है । दिनांक 12 मार्च को ग्वालियर कश्मीरी समाज सामूहिक रूप से 3:00 बजे से 6:00 बजे तक डी बी मॉल , ढ़में कश्मीर फाइल्स फिल्म को देख कर अपने साथियों को अपने परिवार जनों को स्मृतियों का ज्ञान कराएगा ग्वालियर ही यह सभी देशभक्तों से कश्मीर समाज ने अपील की है कि एक बार कश्मीर फाइल्स फिल्म अवश्य देखें।

कश्मीरी समाज के ग्वालियर के जिलाध्यक्ष डॉ,औ, एन कौल, सचिव एस एन सप्रू , संजय दुर्रानी, श्रीमती उमा सप्रू, डॉ नीरज कौल, डॉ अनुराग जुत्शी, सतीश भट्ट डॉ, सीमा कौल,राजेश सर्राफ, विनोद रैना , एस के रैना, डॉ, के के कौल,शिवमोहन जुत्शी ने द काश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने पर मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान जी का आभार व्यक्त किया है।

Tags:    

Similar News