सितंबर के पहले सप्ताह में ग्वालियर में लगेगा किसान मेला, जैविक खेती करने वाले किसान होंगे सम्मानित : मंत्री श्री कुशवाह
भारत सिंह कुशवाह ने सितंबर के पहले सप्ताह में ग्वालियर में होने वाले किसान मेला की तैयारियों की समीक्षा। ग्वालियर में एयरोपोनिक लेब और हाईटेक नर्सरी के भूमि-पूजन के निर्देश भी दिये।;
ग्वालियर। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने सितंबर के पहले सप्ताह में ग्वालियर में होने वाले किसान मेला की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने ग्वालियर में एयरोपोनिक लेब और हाईटेक नर्सरी के भूमि-पूजन के निर्देश भी दिये।
जैविक खेती करने वाले किसान होंगे सम्मानित-
राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि किसान मेला में उद्यानिकी कृषकों से संबंधित कृषि यंत्रों और कृषकों के लिये संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाये। उन्होंने कहा कि किसान मेला में जैविक खेती करने वाले कृषकों को सम्मानित भी किया जायेगा और ग्वालियर संभाग में माली प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी दिये जायेंगे। संभागीय प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण भी होगा।
मण्डी से जुड़े व्यापारियों से सुझाव लेने के दिए निर्देश-
राज्य मंत्री कुशवाह ने उद्यानिकी फसलों की मण्डी की स्थापना के संबंध में किसानों, कृषि वैज्ञानिकों, मण्डी के अधिकारियों के साथ मण्डी से जुड़े व्यापारियों से सुझाव लेने के निर्देश दिये। उद्यानिकी मंत्री कुशवाह ने बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण जे.एन. कंसोटिया, संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण निधि निवेदिता और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।