ग्वालियर, न.सं.। नवीन लोहा मण्डी की जमीन नहीं मिलने को लेकर लोहा व्यवसाई संघ के व्यापारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 270 से अधिक चिट्ठिियां लिखीं। व्यवसाईयों ने लिखा कि हमारे पसीने की कमाई के पैसे हैं। हम लोग सरकार को राजस्व देते हैं और सब तरह से सहयोग करते हैं। फिर भी हमारे साथ विश्वास घात हो रहा है। उन्होंने लिखा कि ये सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह है। वहीं दूसरी ओर लोहा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कट्ठल व सचिव निर्मल जैन केबिनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से इस संबंध में चर्चा करने के लिए 17 सितंबर को सुबह रवाना हुए।