मतदान में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर बाउण्ड ओवर कर भेजें जेल: संभाग आयुक्त दीपक सिंह
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सेक्टर के अधिकारी एवं संबंधित पुलिस अधिकारी शामिल हुए।;
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सेक्टर के अधिकारी एवं संबंधित पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक में संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बारीकी के साथ सभी अधिकारी और पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र का संयुक्त भ्रमण करें। साथ ही मतदान केंद्रों को बल्नरेबिल्टी मैपिंग करें। बल्नरेबिल्टी का कारण बन रहे असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। साथ ही बल्नरेबिल्टी से प्रभावित लोगों की सूची तैयार कर उन्हें भरोसा दिलाएं कि पुलिस व प्रशासन आपके साथ खड़ा है, आप बिना डरे वोट देने जरूर जाएं। बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार व टी एन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल के पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह, जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदार, एसडीओपी, सीएसपी एवं विभिन्न पुलिस थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने कहा कि संबंधित एसडीएम एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से अपने.अपने क्षेत्र में शिविर लगाकर मतदाताओं की कठिनाईयाँ व समस्यायें सुनें और उनका निराकरण भी कराएँ। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बैठक में आए सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं वे अपने नाम अवश्य जुड़वा लें। साथ ही अपने मताधिकार का उपयोग भी जरूर करें। उन्होंने कहा कि इस बार पुलिस कंट्रोल रूम व शहर में स्थित बटालियन परिसर में भी पोस्टर बैलेट सेंटर बनाए जायेंगे।