ऊर्जा मंत्री पूछने गए लाइनमैन का हाल चाल

Update: 2020-07-20 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। लाइनमैन भगवानदास गुप्ता गत दिवस एक दुर्घटना में घायल हो गए थे। लाइनमैन का दूसरी बार हालचाल पूछने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रविवार को अस्पताल पहुँचे। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इनके इलाज में आने वाले खर्च को कंपनी उठाए और स्वयं ने भी दस हजार रुपए की सहायता की। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लाइनमेन बिजली कंपनी के नींव का पत्थर है। इस अवसर पर चेम्बर के मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News