भतीजे ने चुराई चाचा की कार, साथी सहित पकड़ा, पुलिस ने जौरा से बरामद की कार

Update: 2020-11-07 01:15 GMT

ग्वालियर, न.सं.। दरवाजे के बाहर खड़ी कार को किसी और ने नहीं सगेे भतीजे ने ही चोरी किया था। पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी की कार बरामद कर ली है।

जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित मरघट खाने के पीछे लक्ष्मीगंज में रहने वाले योगेश जाटव की कार क्रमांक एमपी 07 सीडी 0982 दरवाजे के बाहर खड़ी थी। एक नवम्बर की रात को मौका मिलते ही कार को चोरों ने पार कर दिया। सुबह जब योगेश नींद से जागा तो वह अपनी कार गायब देख हैरान रह गया। आसपास तलाश करने पर भी कार का सुराग नहीं लग सका। पुलिस तभी से चोरों की तलाश कर रही थी। इस संबंध में जनकगंज थाना प्रभारी संजीवनयन शर्मा ने बताया कि कार चोरी होने के बाद से ही फरियादी के भतीजे पर शंका हो रही थी और मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी गई कार भतीजा चलाता देखा गया है। पुलिस ने योगेश के सगे भतीजे धर्मेन्द्र जाटव को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और कार चोरी करना स्वीकार कर लिया। धर्मेन्द्र ने कार को चोरी करने के बाद अपने दोस्त के घर जौरा सिकरौदा में रख दिया था और शहर में घूम रहा था। पुलिस को जैसे ही कार के जौरा में होने का पता अजयसिंह सिकरवार के घर दबिश देकर कार बरामद कर ली। धर्मेन्द्र ने अजय के घर कार को छिपाकर रखा था। पुलिस ने धर्मेन्द्र और अजय को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चोरी के बारे में पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

Tags:    

Similar News