ग्वालियर से बुंदेलखंड और चंबल एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू
ग्वालियर,न.सं.। रेलवे ने ग्वालियर से संचालित होने वाली ट्रेनों में से पांच का संचालन शुरू करने की तैयारी कर ली है। इनमें बुंदेलखंड एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, इंदौर इंटरसिटी, सुशासन एक्सप्रेस व ग्वालियर पुणे एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव शामिल है। माना जा रहा है कि रेलवे बोर्ड निकट भविष्य में जब भी और ट्रेन चलाने की घोषणा करेगा तो उसमें ग्वालियर की ये ट्रेनें भी शामिल रहेंगी। पहले दौर में रेलवे बोर्ड ने देशभर की 200 ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी, लेकिन उनमें ग्वालियर की एक भी ट्रेन शामिल नहीं थी। दूसरे चरण में चलने वाली ट्रेनों में ग्वालियर की पांच ट्रेनों को जोड़ा गया है।
सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों देशभर के मंडलों से उन संभावित ट्रेनों को चलाने के प्रस्ताव मांगे थे, जिन्हें चलाने के लिए रैक उपलब्ध है और तकनीकी रूप से उनके संचालन में कोई परेशानी नहीं है। उसी के बाद उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने ग्वालियर से चलने या गुजरने वाली छह पांच का संचालन दोबारा शुरू करने की अनुमति मांगी है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद 1 जून से देशभर में 200 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। ऐसे में ग्वालियर से एक भी ट्रेन नहीं चली है। इसलिए लगातार मांग भी उठ रही थी कि ग्वालियर से भी ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए।