जीवाजी यूनिवर्सिटी में धारा 52 लगवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई अनिश्चित कालीन भूख हडताल पर
जीवाजी विश्वविद्यालय में धारा 52 लगवाए जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा अनिश्चित कालीन भूख हडताल जारी।;
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स की मांगों को लेकर एनएसयूआई लगातार सुर्ख़ियों में रहती है इन दिनों धारा 52 लगवाए जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा अनिश्चित कालीन भूख हडताल दूसरे दिन भी जारी रही है। बताया जा रहा है कि शहर के कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता भी इस भूख हडताल को समर्थन देने और एनएसयूआई की मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रदर्शन स्थल पर पहुचेंगे। बता दें कि एनएसयूआई द्वारा यह भूख हड़ताल जेयू में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही स्वरूप धारा 52 लगवाने और कुलपति प्रो अविनाश तिवारी को हटाए जाने की मांग को लेकर की जा रही है।
कुलपति पर भ्रष्टाचार के लगाए आरोप-
एनएसयूआई के छात्र नेताओं का सीधा आरोप जेयू के कुलपति प्रो अविनाश तिवारी पर है, उनका कहना है कि जीवाजी यूनिवर्सिटी में कोई काम बिना रुपए के होते नहीं है। लगातार भ्रष्टाचार मामले सामने आते हैं। यह सब कुलपति की सहमति से होता है। उनको हर गड़बड़ी के बारे में पता होता है। लेकिन वो कभी भी इसके खिलाफ ना तो कोई कारवाई करते है और ना आवाज उठाते है।
नाम के लिए होती है जांच टीम-
एनएसयूआई का कहना है कि जेयू के कुलपति प्रो अविनाश तिवारी की आदत में है कि घोटाला होने के बाद सबसे पहले टीम बनाते है और फिर उसे उठा कर ठंडे बस्ते में डाल देते है। संबद्धता घोटाले से लेकर कुछ भी गड़बड़ी हुई हो जेयू ने सबसे पहले टीम बनाई है लेकिन जांच एक में भी पूरी नही की है ।