ग्वालियर में निर्वाचित महापौर और पार्षदों का इंतजार खत्म, 1 अगस्त को होगा शपथ समारोह

Update: 2022-07-29 14:47 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर में महापौर,  66 पार्षदों के शपथ ग्रहण, सम्मलेन तथा अध्यक्ष के चुनाव के लिए  नोटिफिकेशन जारी हो गया है। सभी नवनिर्वाचित सदस्य मतगणना के बाद से नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे।1 अगस्त सोमवार को दोपहर 3:00 बजे अटल सभागार में पार्षद एवं महापौर का शपथ ग्रहण समारोह होगा।  

बता दें की ग्वालियर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार शोभा सिकरवार भाजपा प्रत्याशी को 28 हजार से अधिक मतों से हराकर महपौर निर्वाचित हुई है। वहीँ 66 वार्डों में से 34 वार्डों में भाजपा, 25 वार्डों में कांग्रेस और अन्य को 7 वार्डों में जीत मिली है। 

शपथ शमरोह के बाद अब सभी की नजर सभापति की कुर्सी पर बनी हुई है। परिषद में भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है, जिसके कारण भाजपा का सभापति बनना तय माना जा रहा है। हालांकि कांग्रेस नेता भी दावा कर रहे है की  महापौर के बाद सभापति भी हमारा होगा।अब ये देखना रोचक होगा की किस दल का दावा सही होता है।  


Tags:    

Similar News