ग्वालियर में कोरोना की एंट्री, एक मरीज की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Update: 2023-12-29 13:35 GMT
Gwalior Hospital

ग्वालियर में निकला कोरोना मरीज 

  • whatsapp icon

ग्वालियर। ग्वालियर में लंबे समय बाद कोरोना की एक बार फिर एंट्री हो गई है। शहर में आज एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।  

गजराराजा मेडीकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार कुल 4 कोविड टेस्ट किये गए जिनमें से 1 मरीज पॉजीटिव आया है। स्वास्थ्य विवभाग ने बताया कि ब्लू लोटस हिल निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित निकला है। उसने बताया कि वह 15 दिन पहले पहले बागेश्वर धाम छतरपुर गया था। वापिस लौटने पर उसकी तबियत बिगड़ गई थी, जांच कराने पर पर अब संक्रमित निकला है, फिलहाल उसे सर्दी-जुकाम है।  घर पर ही आइसोलेट किया गया है।  

बता दें कि देश भर में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण कि दर में तेजी आई है। पिछले 24 घंटो में देश भर में 797 नए मामले सामने आए हैं और 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। 

Tags:    

Similar News