ग्वालियर, न.सं.। संभाग आयुक्त एम. बी. ओझा ने शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के वेतन निर्धारण प्रकरणों के निराकरण के संबंध में संभाग के सभी जिलों के जिलाधीशों को भेजे गए पत्र में कहा है कि वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के तहत आपके जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित करें कि उनके अधीनस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का शत प्रतिशत वेतन निर्धारण के प्रकरण संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा ग्वालियर एवं जिला स्तर पर जिला पेंशन कार्यालय को भेजें।
सेवानिवृत हुए शासकीय सेवकों को प्रदाय किए पीपीओ
विभिन्न कार्यालय में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी के शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर अपर कलेक्टर आशीष तिवारी ने कलेक्ट्रेट में मंगलवार को पांच शासकीय सेवकों को पीपीओ (पेंशन प्राधिकार पत्र) प्रदाय कर शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में श्रीमती पूनम कुलश्रेष्ठ (जेएएच), श्रीमती सावित्री सक्सेना (जेएएच), मोहर सिंह जादौन (वन विभाग), देवेन्द्र कुमार राजौरिया (बीईओ) और मुन्नालाल पाठक (रजिस्टार) उच्च न्यायालय ग्वालियर शामिल हैं।