जयारोग्य अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट शुरू, सांसद ने किया शुभारंभ

  • - सनफार्मा कंपनी ने सीएसआर मद से लगाया प्लांट
  • कोरोना की विकरालता से प्रेरणा लेकर दुरुस्त करनी होंगे स्वास्थ्य सेवाएं - शेजवलकर
  • 200 बैड के मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी ऑक्सीजन
;

Update: 2021-05-28 10:21 GMT

ग्वालियर। कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को महसूस किया गया। जिले में ऑक्सीजन की भविष्य में कमी न हो, इसके लिए बड़े स्तर पर ऑक्सीन प्लांट लगाने का कार्य भी प्रारंभ किया गया है। मालनपुर की सनफार्मा कंपनी द्वारा जेएएच परिसर में ऑक्सीजन प्लांट सीएसआर मद से लगाने का सराहनीय कार्य किया है। यह बात सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने गुरुवार को जयारोग्य चिकित्सालय में सीएसआर मद से लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ अवसर पर कही।

सांसद श्री शेजवलकर ने कहा है कि कोविड की महामारी से हम सबको सीख लेने की आवश्यकता है। भविष्य में इस प्रकार की समस्याएं न आएं और लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना आवश्यक है। निजी सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के कार्य में सनफार्मा कंपनी द्वारा जो पहल की गई है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. धाकड़ ने बताया कि सनफार्मा कंपनी के माध्यम से स्थापित किए गए इस प्लांट से नाइट्रोजन से ऑक्सीजन कन्वेशन करके मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्लांट के माध्यम से लगभग 200 बैड के मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी के माध्यम से इस प्लांट की स्थापना हो जाने से अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में बड़ी सहायता उपलब्ध होगी। ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष शांतिशरण गौतम, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, डीन डॉ. समीर गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा, अस्पताल प्रबंधक अनिल मेवाफरोश सहित कंपनी के मैनेजर एवं अन्य सहयोगी के साथ ही विभागीय अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News