सर किसी भी ट्रेन में टिकट मिल जाएं, दीपावली पर घर जाना है

Update: 2020-11-07 01:15 GMT

ग्वालियर, न.सं.। दीपावली का त्यौहार रेलवे के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। कोरोना काल में भारी घाटा उठाने के बाद इस त्यौहारी सीजन में रेलवे की सभी ट्रेन फुल हो गई हैं। खास बात यह है कि 25 से 30 प्रतिशत तक अधिक किराए वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में भी जगह नहीं हैं। 10 से 13 नवंबर तक ग्वालियर से गुजरने वाली छोटी और लंबी दूरी की ट्रेन में एक भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। दीपावली के आसपास किसी भी ट्रेन में जगह नहीं है। रेलवे द्वारा चलाई जा रहीं क्लोन ट्रेन भी फुल चल रही हैं। रेलवे के आरक्षण सेंटर पर इन दिनों पहुंच रहे लोगों को वेटिंग अथवा आरएसी टिकट ही मिल रहा है। यात्रियों द्वारा आरक्षण कार्यालय पर बैठे कर्मचारियों से यह कहा जा रहा है कि सर किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट दे दीजिए, इस बार दीवाली पर घर जाना है। वेटिंग टिकट मिलने पर तत्काल कोटा के भरोसे बैठे लोग भी परेशान हैं। तत्काल कोटे में भी उन्हें सभी ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिल रहा है। किसी भी ट्रेन में एक भी कन्फर्म टिकट नहीं है। ऑनलाइन आरक्षण कराने वाले एजेंट भी तत्काल कोटा में मिल रही वेटिंग टिकट से परेशान हैं। कन्फर्म टिकट न मिलने पर ग्राहक वापस लौट रहे हैं।

इन ट्रेनों में दीपावली पर सीटों की स्थिति

नई दिल्ली से त्रिवेंद्रम जाने वाली केरला एक्सप्रेस में 14 नवंबर तक 50 से अधिक, नई दिल्ली से एर्नाकुलम जाने वाली मंगला एक्सप्रेस में 14 नवंबर तक 60 वेटिंग, नई दिल्ली से चेन्नई जाने वाली जीटी एक्सप्रेस में 14 नवंबर तक 40 वेटिंग, गोवा और सचखंड एक्सप्रेस में भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। ट्रेनों में फस्र्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी सहित स्लीपर समेत किसी भी क्लास में कन्फर्म टिकट नहीं है।

Tags:    

Similar News