22 अप्रैल को साफ होगी ग्वालियर लोकसभा से चुनाव लड़ने वालों की तस्वीर

22 प्रत्याशियों ने दाखिल किए 33 नामांकन, अंतिम दिन हुए 11;

Update: 2024-04-20 00:00 GMT

ग्वालियर।  ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिए चल रही नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हुई। अंतिम दिन होने के चलते सुबह से लेकर तीन बजे तक कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल के लिए उम्मीदवारों की लाइन लगी रही और 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फॉर्म जिलाधीश एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान को सौंपे। उक्त नामांकनों को मिलाकर कुल 22 प्रत्याशियों द्वारा 33 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं। वहीं अब प्रत्याशियों की तस्वीर 22 अप्रैल को साफ होगी। क्योंकि इस तरह दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

नामांकन के आखिरी दिन जिन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए हैं। उसमें वीरेन्द्र विलास पटेल नगर सिटी सेंटर निवासी गजेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, कबीर नगर ठाठीपुर निवासी मुनेश नागर ने विकास इंडिया पार्टी, अशोक कॉलोनी मुरार निवासी मुकेश कुमार कोरी ने बहुजन मुक्ति पार्टी व गरम सडक़ मुरार निवासी महेन्द्र प्रताप सिंह पाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। इनके अलावा नारायण विहार कॉलोनी गोले का मंदिर निवासी अमित परिहार ने निर्दलीय, हरिजन कॉलोनी हेमसिंह की परेड निवासी योगेन्द्र सिंह यादव ने इंडियन नेशनल कांग्रेस व निर्दलीय, निम्माजी की खो जीवाजीगंज ग्वालियर निवासी राकेश धाकड़ ने निर्दलीय, ग्राम ख्यावदाकला जिला शिवपुरी निवासी अंजली रावत ने परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया, हीरामन बाबा के सामने अजयपुर पटियावाला मोहल्ला सिकन्दर कम्पू निवासी नरेशचंद शर्मा ने निर्दलीय, बसाई बेडोरा जिला झांसी उत्तरप्रदेश निवासी भरत पाल ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) एवं ग्राम पहाडीरावत जिला दतिया निवासी हरदास ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किए हैं। वहीं अब नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 20 अप्रैल को होगी और 22 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

इन्होंने भरे इतने नामांकन

अभ्यर्थी का नाम दल नामांकन

रचना अग्रवाल कम्युनिस्ट 03

डॉ. पी.डी अग्रवाल निर्दलीय 01 राम प्रकाश सिंह पाल राष्ट्र उदय पार्टी 01

चन्दन राठौर परिवर्तन समाज पार्टी 01

भारत सिंह कुशवाह भारतीय जनता पार्टी 03

प्रवीण पाठक इंडियन नेशनल कांग्रेस 04

दीपक कुमार बंसल निर्दलीय 02

यशदेव शर्मा निर्दलीय 01

कल्याण सिंह कंसाना बहुजन समाज पार्टी 02

अर्चना राठौर राष्ट्रीय समाज पक्ष 03

आनंद सिंह कुशवाह निर्दलीय 01

गजेन्द्र सिंह निर्दलीय 01

मुनेश नागर विकास इंडिया पार्टी 01

मुकेश कुमार कोरी बहुजन मुक्ति पार्टी 01

महेन्द्र प्रताप सिंह पाल निर्दलीय 01

अमित परिहार निर्दलीय 01

योगेन्द्र सिंह यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस 02

राकेश धाकड़ निर्दलीय 01

अंजली रावत परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया 01

नरेश चन्द्र शर्मा निर्दलीय 01

भरत पाल आजाद समाज पार्टी 01

हरदास निर्दलीय 01

Tags:    

Similar News