प्रधानमंत्री कल दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, ग्वालियर में होगा भव्य स्वागत

Update: 2023-03-31 14:12 GMT

ग्वालियर। मप्र को लंबे इंतजार के बाद पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। कल 1 अप्रैल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर रानीकमलापति स्टेशन से इस ट्रेन को हरीझंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के 216 स्टूडेंट्स को वंदे भारत में सफर करने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री इन बच्चों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद यह बच्चे ट्रेन में बैठकर रवाना होंगे। 

ग्वालियर में होगा भव्य स्वागत -


Full View


इस ट्रेन के शुरू होने से प्रदेश भर में भोपाल से दिल्ली के बीच सभी शहरों में उत्साह का माहौल है। ग्वालियर में भी ट्रेन के पहले आगमन की पूरी तैयारियां कर ली गई है। यह ट्रेन शाम को 7 बजकर 48 मिनट पर ग्वालियर पहुंचेगी। इस दौरान यहां  ढोल नगाड़ों से ट्रेन स्वागत किया जाएगा।बताया जा रहा है कि ट्रेन में स्कूली बच्चों को यात्रा कराई जाएगी। झांसी मंडल से 600 बच्चे बीना जाएंगे। वहां से इस ट्रेन में यात्रा कर झांसी पहुंचेंगे। साथ ही ग्वालियर से भी कुछ छात्र व जनप्रतिनिधि इस ट्रेन में यात्रा करेंगे।

स्टॉपेज मिलने से लोगों में उत्साह - 

बता दें कि रेलवे द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस के जारी किए गए पहले शेड्यूल में ग्वालियर में ट्रेन का स्टॉपेज नहीं दिया गया था। जिससे शहरवासियों में खासी नाराजगी थी।  क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रयासों के बाद शहर को वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज मिल गया है। जिससे शहरवासियों में ख़ासा उत्साह है।

ये है खासियत - 

वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक का सफर तय करेगी। 694 किलोमीटर लंबे इस सफर को ट्रेन 7.45 घंटे में तय करेगी।वहीँ वापसी के दौरान ये ट्रेन 7.50 घंटे का समय लेगी।ट्रेन में कुल 16 कोच हैं। जिसमें 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। एक समय में ट्रेन में कुल 1128 यात्री सवारी कर सकेंगे।  

Tags:    

Similar News