Gwalior : तीन सीटों पर रण अभी बाकी, ग्वालियर-15 विधानसभा से संत कृपाल सिंह का नाम चर्चाओं में

भाजपा के पास पूर्व में सिकरवार के मुकाबले में गिने चुने नाम हैं जबकि दक्षिण में कई नाम चल रहे हैं...;

Update: 2023-10-17 03:00 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर जिले की छह विधानसभाओं में से कांग्रेस ने पांच और भाजपा ने चार प्रत्याशियों की घोषणा की है। यानीकि कांग्रेस को ग्वालियर और भाजपा को ग्वालियर पूर्व एवं ग्वालियर दक्षिण के टिकटों की घोषणा करना है। ऐसे में अभी जो स्थिति है उसमें डबरा में भाजपा की इमरती देवी का सीधा मुकाबला कांग्रेस के सुरेश राज, भितरवार में कांग्रेस के लाखन सिंह का भाजपा के मोहन सिंह राठौर और ग्वालियर ग्रामीण में भाजपा के भारत सिंह की सीधी टक्कर कांग्रेस के साहब सिंह गुर्जर से तय हो चुकी है। जबकि भाजपा ने ग्वालियर विधानसभा से अपने मजबूत प्रत्याशी प्रदुम सिंह तोमर को उतार दिया है उनके सामने कांग्रेस से कौन सा प्रत्याशी होगा इसके लिए कांग्रेस में काफी उठा पटक चल रही है।

उपचुनाव लड़ चुके सुनील शर्मा और युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेंद्र दर्शन सिंह सहित संत कृपाल सिंह के नाम चर्चाओं में हैं लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी एक नाम तय नहीं कर पा रही है। इन दोनों के अलावा कुछ और भी प्रत्याशी हैं जो जोर आजमाइश करने दिल्ली में डेरा तले हुए हैं। इधर ग्वालियर पूर्व में कांग्रेस ने डॉ सतीश सिंह सिकरवार एवं दक्षिण में प्रवीण पाठक जैसे युवाओं को दूसरी बार मौका दिया है लेकिन भाजपा इन दोनों सीटों पर नाम तय नहीं कर पाई है। भाजपा के पास पूर्व में सिकरवार के मुकाबले में गिने चुने नाम हैं जबकि दक्षिण में कई नाम चल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी कभी कोई नाम तो कभी कोई नाम सामने आ रहा है। लेकिन पार्टी ने अभी अधिकृत उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं, इसलिए अफवाहों का बाजार गर्म है।

Tags:    

Similar News