प्यारे मियां ने किया पत्रकारिता को कलंकित, हो सख्त कार्रवाई

पत्रकारों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन;

Update: 2020-07-23 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। प्रदेश की पत्रकारिता में ऐरे-गैरे धंधों के लिए जुड़कर प्यारे मियां द्वारा किए गए दुष्कृत्यों को लेकर पत्रकारजगत में भी रोष है। इसी सिलसिले में बुधवार को पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से मुलाकात कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही स्थानीय स्तर पर उसके गोरखधंधे में कौन-कौन जुड़ा रहा, उसकी भी उच्च स्तरीय जांच हो और संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाए।

नाबालिग लड़कियों से बलात्कार के आरोप में पकड़े गए प्यारे मियां ने कहीं न कहीं पत्रकारिता को कलंकित करते हुए इसकी आड़ में अनैतिक कार्य किया। वह बड़े स्तर पर मादक पदाथों की तस्करी करने के साथ ही अवैध हथियार भी रखता था। पुलिस को उसके यहां से जो साक्ष्य, हथियार व दस्तावेज मिले हैं उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह मानव तस्करी सहित अन्य अनैतिक धंधों से जुड़ा रहा। पत्रकारिता की आड़ में लंबे समय से गलत कार्य करता रहा। प्रतिनिधि मंडल ने इन सब मुद्दों को ज्ञापन के माध्यम से जिलाधीश को अवगत कराया। साथ ही मांग की कि उसके खिलाफ आबकारी, मादक द्रव्य, ड्रग्स तस्करी, अवैध हथियार, फर्जी आईडी, कूटरचित दस्तावेज, धोखाधड़ी, वन्य जीवों के शिकार, अंग व्यापार, मानव तस्करी सहित अन्य प्रकरणों में भी मामला पंजीबद्ध किया जाए। जांच में यह भी बात सामने आई कि उसके स्थानीय स्तर पर भी कुछ लोगों से संपर्क थे, जो उसकी मदद करते थे। इसलिए ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधि मंडल में राजीव अग्रवाल, ब्रजमोहन शर्मा, प्रदीप शास्त्री, धर्मेन्द्र त्रिवेदी, राजलखन सिंह, वरुण शर्मा, आकाश सक्सेना, राकेश भारती, वीरेन्द्र पाल, अमित जादौन, नितिन शुक्ला आदि शामिल रहे।

प्रमुख मांगें- 

-जांच में यह बात सामने आई कि प्यारे मियां के ग्वालियर से भी तार जुड़े थे। ऐसे में उससे संपर्क करने वालों की जांच करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार किया जाए और उन पर प्रकरण दर्ज हो।

-प्यारे मियां मादक पदार्थों व ड्रग्स तस्करी आदि भी करता था इसलिए आबकारी एवं मादक द्रव्यों के तहत भी कार्रवाई होनी चाहिए।

-वह अवैध हथियारों से भय दिखाकर बलात्कार व अपहरण करता था। ऐसे में आम्र्स एक्ट के तहत भी प्रकरण पंजीबद्ध हो।

-वन्य जीवों के अवैध शिकार करता था और तस्करी से भी जुड़ा रहा। ऐसे में वन्य कानूनों के तहत भी प्रकरण दर्ज किया जाए।

-वह कब-कब और किसके साथ विदेश गया है इसकी भी उच्च स्तरीय जांच हो।

-उसके घर से चाइल्ड पोनोग्राफी से संबंधित सामग्री जब्त हुई, जिसे लेकर प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। यह गंभीर मामला है और उस पर सख्त कार्रवाई हो।

-कहीं न कहीं वह पाकिस्तान भागने के फिराक में था। ऐसे में वह किससे संपर्क कर रहा था इसकी जांच हो।

-प्यारे मियां का कौन-कौन सहयोग कर रहे थे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। 

Tags:    

Similar News