रेलवे ने शुरू की चौबीस घंटे करंट आरक्षण टिकट की सुविधा

Update: 2020-09-07 11:37 GMT

ग्वालियर। रेलवे ने वर्तमान में शहर में आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को चौबीस घंटे आरक्षित टिकट देने की सुविधा शुरू की है। इसके लिए एक विशेष काउंटर प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित रेल इंक्यायरी के पास शुरू कर दिया गया है। 

रेल सीबीएस अखिलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के कारण कम ही लोग ट्रेनों में सफर कर रहे है। ऐसे में इन ट्रेनों की सभी श्रेणियों में पचास फीसदी सीटें खाली रह रही है।  जिसके चलते रेलवे ने यात्रियों के लिए करंट आरक्षण की सुविधा शुरू की है। अब  जो लोग अचानक से यात्रा करना चाहते है। उन्हें आरक्षण के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।  यात्री ऐसे यात्री संबंधित ट्रेन के जाने से दो घंटे पहले यदि आरक्षित बर्थ खाली रहती है तो यात्री स्टेशन पर शुरू किए गए करंट टिकट काउंटर पर पहुंचकर ट्रेन में आरक्षित सीट बुक करा सकते हैं।इसके लिए यात्रियों से कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जायेगा। 




Tags:    

Similar News