ग्वालियर, न.सं.। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर की महिला विंग द्वारा ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के समस्त स्टाफ को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। इस वर्ष कैट ने देशभर में सीमा पर शहीद हुए 20 भाईयों की याद में रक्षाबंधन त्यौहार को हिन्दुस्तानी राखी के रूप मेंं मनाया है एवं चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया है। कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती कविता जैन ने बताया कि कोरोना के भीषण समय में जिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभाया है, हमने उन सबका सम्मान किया और देश की रक्षा करने वाले शहीदों को याद किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रीना गाँधी एवं श्रीमती बबीता डाबर ने पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा को राखी बांधकर इस पर्व को मनाया। इस अवसर पर कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलका श्रीवास्तव, अशोक गोयल, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया ने आर्मी क्षेत्र के अधिकारियों के साथ भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।