रासेयो स्वयंसेवक विकसित भारत बनाने के लिए स्वयं से शुरुआत करें: प्रो. अदालतवाले

हमारा देश आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर बढ़ रहा है;

Update: 2023-12-26 01:45 GMT

ग्वालियर, न.सं.। विकसित भारत बनाने के लिए रासेयो स्वयंसेवक स्वयं से शुरुआत करें । हमारा देश आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर बढ़ रहा है । यह वह दौर है जब देश लम्बी छलांग लगाने के लिए तैयार है । किसी भी राष्ट्र को आगे बढऩे का एक अवसर इतिहास में एक बार अवश्य मिलता है, जब वह अपने राष्ट्र की विकासधारा को तेजी से आगे बढ़ा सकता है । यह बात मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद जीवाजी विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो.रविकांत अदालतवाले ने सोमवार को माधव महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित विकसित भारत युवाओं की आवाज कार्यक्रम में कही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रासेयो स्वयंसेविका मौजूद रहीं। जबकि अध्यक्षता रासेयो स्वयंसेवक मनीष ने की। कार्यक्रम के पश्चात् पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती सुशासन दिवस के अवसर पर पौधों का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर रासेयो स्वयंसेवक आशुतोष, जिलासंगठक रासेयो डॉ. मनोज अवस्थी, इन्दौर से आए युवा गौरव , रासेयो कार्यालय सहायक पुनीत बंसल सहित अन्य मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News