बोर्ड से नहीं आया आदेश, असमंजस्य की स्थिति बनी

30 नवंबर के बाद की ट्रेनों में नहीं मिल रहा आरक्षण;

Update: 2020-11-10 01:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। शहरवासियों में चर्चा है कि दिसंबर में इस साल ठंड अधिक पड़ेगी। जिससे कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बढऩे की संभावना है। शायद इसे देखते हुए रेल विभाग नवंबर के बाद का आरक्षण टिकट नहीं दे रहा है। उधर विभाग को दिसंबर के आरक्षण टिकट देने का नया आदेश नहीं मिला है। जबकि रेल विभाग ने 30 नवंबर तक कुछ ट्रेनें शुरू दी थी। लेकिन 30 नवंबर के बाद का नया आदेश रेलवे बोर्ड की ओर नहीं आने तक असमंजस्य बना रहेगा। लेकिन लोगों को इसकी जानकारी नही होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यहां बता दें कि त्यौहारी सीजन में घर जाने वाले लोगों की समस्या को देखते हुए लॉकडाउन के बाद रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ त्यौहारी ट्रेनों को शुरू किया था। हालांकि अभी सभी टिकट आरक्षण ही मिल रहे हैं। जिसके कारण यात्रा से पूर्व ही लोग आरक्षण करा रहे हैं, लेकिन 30 नवंबर के बाद की तिथि के आरक्षण टिकट नहीं मिल रहे हैं। जिसके कारण दिसंबर में बाहरी क्षेत्रों से यात्रा कर लौटने वाले यात्रियों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। फिर से ट्रेनों की सेवा बंद होने की आशंका से लोग परेशान हैं। साथ ही रेलवे के इस तरह के रवैए से लोगों में काफी नाराजगी और मायूसी भी है। स्टेशन में टिकट कटाने आने वाले लोगों के अनुसार वे लोग छठ मनाने के लिए हर साल बिहार और यूपी अपने गांव जाते हैं। इसके अलावा अन्य यात्रियों को दूसरे कामों से लिए दूसरे शहर जाकर 30 नवंबर के बाद लौटना है, लेकिन उन्हें 30 नवंबर के बाद का टिकट नहीं मिलने से वे अपनी यात्रा रद्द करने की योजना बना रहे हैं। अभी बिलासपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, ग्वालियर से जाने वाली बरौनी मेल, समता एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में 30 नवम्बर के बाद आरक्षण नहीं मिल रहा है। रेलवे अगर इन ट्रेनों की अवधि बढ़ाता है तो इसकी के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा।

Tags:    

Similar News