मंदी से परेशान रेस्टॉरेंट संचालकों ने सांसद शेजवलकर को सौंपा ज्ञापन

Update: 2020-07-04 12:00 GMT

ग्वालियर।  कोरोना प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए लॉकडाउन के बाद से कई व्यापार मंदी का सामना कर रहें है। इस लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर फ़ूड इंडस्ट्री पर पड़ा है। कोरोना प्रसार के भय से अधिकांश लोगों ने लॉकडाउन के बाद से घर के बाहर का भोजन करना बंद कर दिया है। जिसके कारण मंदी का सामना कर रहें रेस्टॉरेंट संचालकों ने आज रेस्टॉरेंट खोलने अवधि बढ़ाने के लिए सांसद विवेक शेजवलकर को ज्ञापन सौपा।  

रेस्टोरेंट संचालकों व फूड जोन से जुडे लोगों ने सांसद शेजवलकर से मांग करते हुए कहा कि हमारा कारोबार पहले से ही ठप्प पडा हुआ है। अब प्रशासन द्वारा समय बाजार खोलने के लिए समय निश्चित किया गया है। जिसके तहत अब बाजार दोपहर 2 बजे तक ही खुल सकेंगे। उन्होंने कहा की यदि ये नियम लागू हुआ तो पहले से ही परेशान रेस्टोरेंट संचालक या अन्य फूड कारोबार से जुडे लोगों का जीवनयापन करना बहुत मुश्किल हो जाएगा । इसलिए प्रशासन द्वारा दोपहर दो बजे की जगह पूर्व की भांति रात नौ बजे तक रेस्टॉरेंट खोलने का समय दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से परम फूड, शेरे ए पंजाब, वोलगा रेस्टोरेंट,कुक्स के संचालकों के अलावा अन्य रेस्टोरेंट संचालक मुख्य रूप से उपस्थित रहें।   




Tags:    

Similar News